टॉप न्यूज़देशराजस्थान

पेसिफिक मेडिकल विष्वविघालय का सांस्कृतिक फेस्टिवल ‘स्पंदन 2024‘ 11 नवम्बर से 

पेसिफिक मेडिकल विष्वविघालय का

सांस्कृतिक फेस्टिवल ‘स्पंदन 2024‘ 11 नवम्बर से 

चार दिन तक होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

उदयपुर 25 अक्टूबर। स्वस्थ्य शरीर के लिए खेलकूद और मनोरंजन जरूरी है और इसी उद्ेष्य से पेसिफिक मेडिकल विष्वविघालय की ओर से सांस्कृतिक फेस्टिवल ‘स्पंदन 2024‘ के पोस्टर का आज विश्वविधालय के प्रिसिडेन्ट डॉ.एम.एम.मंगल,पीएमसीएच के ऐक्जिूक्यूटिव डॉयरेक्टर अमन अग्रवाल,डीन डॉ.उम्मेद सिंह परिहार,प्रो.प्रिसिडेन्ट डॉ.संगीता चौहान,डेन्टल कॉलेज के प्रिसिपल डॉ.रवि कुमार,नर्सिग कॉलेज के डीन डॉ.के.सी.यादव,फीजियोंथेरेपी कॉलेज के डॉ.जफर खान,ऑक्यूपेशनल के प्रिसिंपल डॉ.विशाल शर्मा,असिस्टेट डीन स्टूडेन्ट वेलफेयर नीरज चपलोत एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ.ईशा श्रीवास्तव ने विमोचन किया।

पोस्टर विमोचन के इस मौके पर ऐक्जिूक्यूटिव डॉयरेक्टर अमन अग्रवाल ने कहा कि पीएमयू हमेषा से अपने विघार्थीयों के स्वस्थ्य के प्रति अग्रसर रहता है और यह इस दिषा में एक कदम है।

विष्वविघालय के प्रिसिडेन्ट डॉ.एम.एम.मंगल ने बताया कि 11 नवम्बर से 14 नवम्बर 2024 तक होने वाले इस फेस्टीवल में मेडिकल,डेन्टल,नर्सिग,फिजियोथेरेपी एवं ऑक्यूपेशनल कॉलेज के छात्र एवं छात्राऐ भाग लेगें।

संस्थान के असिस्टेट डीन स्टूडेन्ट वेलफेयर नीरज चपलोत ने बताया कि भिन्न भिन्न थीमों पर आयोजित सांस्कृतिक फेस्टिवल ‘स्पंदन 2024‘ में 11 नवम्बर से 14 नवम्बर तक रंगोली,एकल नृत्य,कविता पाठन,एकल गान,अन्ताक्षरी,पोस्टर मेकिंग,मेहॅदी प्रतियोगिता,हास्य प्रतियोगिता,पेन्टिग,टॉस्क गेम,फैशन शो,ग्रुप डॉस एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाऐगा। कार्यक्रम का समापन 14 नवम्बर को रंगारंग कार्यक्रम एवं पुरूस्कार वितरण के साथ होगा।

पोस्टर विमोचन के इस अवसर पर डॉ.अपूर्व वोहरा,डॉ.नीता साही,डॉ.विनोदिनी वारहडे,डॉ.अभिषेक आचार्य एवं किनरी जौहरी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!