
सीएमएचओ ने ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर एन्टीलार्वा गतिविधियों को जांचा
राजसमंद।विद्याधर वैष्णव सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने जिले में मौसमी बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये ग्राउण्ड स्तर पर संचालित गतिविधियों की मोनिटरिंग को लेकर ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया तथा सम्बन्धित चिकित्सा अधिकारी, एएनएम, आशा को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने डेंगू मलेरिया एवं स्क्रब टायफस के पॉजिटिव केसो का उनके घर जाकर क्रॉस वेरिफिकेशन किया तथा फिल्ड में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं आशा द्वारा जारी एन्टीलार्वा गतिविधियों का अवलोकन कर दिशा निर्देश दिये।सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने मोही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर वहां चिकित्सा अधिकारी प्रभारी से सेक्टर में पाये गये डेंगू, मलेरिया व स्क्रबटायफस रोगियो के बारे जानकारी ली। मौसमी बीमारियों से सम्बन्धित दवाईयों की उपलब्धता जांची गई, चिकित्सा संस्थान पर ब्लड स्लाईड जांच की गुणवत्ता को देखा गया तथा वहां हैचरी का निरीक्षण किया गया। सेक्टर में स्क्रब टायफस के रोगी के घर पर जाकर वहां आस – पास के घरो के सर्वे कार्य का अवलोकन किया।
उन्होंने रेलमगरा ब्लॉक के पीपली डोडियान क्षेत्र में स्क्रब टायफस के पॉजिटिव केस के सर्वे का क्रॉस वेरिफिकेशन किया तथा वहां पाई गई कमियों को लेकर आशा को निर्देशित किया साथ ही एएनएम, आशा को एमएलओ, टेमिफोस का घोल बनाने व उपयोग करने को लेकर जानकारी ली गई।