Site icon Bharat Times News

बिजागुडा-पाली रोडवेज बस को बनाया फुटबाल 

बिजागुडा-पाली रोडवेज बस को बनाया फुटबाल 

बगड़ीनगर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के पाली आगार से संचालित बिजागुडा-पाली बस को निगम के अफसरों ने फुटबाल बना दिया हैं जिससे ग्रामीण जनता के साथ ही रोडवेज के कर्मचारी भी परेशान हैं। रोडवेज के पाली डीपो प्रबंधक ने अपने विभाग के जयपुर मुख्यालय के आदेश की आड में बिजागुडा-पाली बस सेवा को पहले तो जालोर तक संचालित करने का आदेश दिया। चार-पाँच दिन तक बस को जालोर तक चलाए जाने के बाद अनुकूल परिणाम नहीं मिलने पर अब इस बस को बोरुंदा तक बढ़ाने का आदेश जारी किया गया हैं।इस प्रकार से रोडवेज प्रबंधन ने इस बस को एक तरह से फुटबाल बना दिया हैं जिसके कारण आमजन व निगम के कार्मिकों को भी असुविधा हो रही हैं। इस बीच इस संबंध में सांसद व विधायक का भी ध्यान आकृष्ट किया गया लेकिन अभी तक कोई नतीजा सामने नहीं आया हैं जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हैं। उधर सिरियारी-जयपुर रोडवेज बस को भी अनियमित रूप से चलाए जाने से ग्रामीणों को भारी दिक्कत हो रही हैं मगर रोडवेज प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा हैं।

Exit mobile version