सेवा सप्ताह के छठे दिन कृषि उपज मंडी में शुरु किया सड़क सुरक्षा जागरूकता
अभियान- ट्रेक्टर ट्राली,ऊँट गाड़ी,बैल गाडियों पर लगाये रिफ्लेक्टर
अलवर/ राजेश गुप्ता
सेवा सप्ताह के छठे दिन सोमवार को लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3233 ई 1 के रीजन 2 सांवरियाँ के रीजन चेयरपर्सन एवं मुख्य संयोजक लायन गिरीश गुप्ता के नेतृत्व में कृषि उपज मंडी में सड़क सुरक्षा अभियान शुरु किया गया सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत मुख्य अतिथि यातायात प्रभारी श्री हरीओम जी के सानिध्य में तकरीबन 109 वाहनों – ट्रेक्टर ट्राली, पिकअप, ऊँट गाड़ी ,बैल गाडियां पर क्लब सदस्यों द्वारा रिफ्लेक्टर लगाये गए उनके साथ भूषण जी एवं अन्य स्टाफ का भी सहयोग प्राप्त हुआ !
कार्यक्रम मुख्य संयोजक लायन गिरीश गुप्ता ने बताया कि आज प्रातः 10:15 बजे कृषि उपज मंडी में तीनो लायंस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारे यातायात प्रभारी श्री हरीराम जी का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया ! लायंस क्लब्स के सेवा सप्ताह के छठे दिन सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत करी है जिसके अन्तर्गत आज सिर्फ 109 वाहनों पर ही रिफ्लेक्टर लगा पाए लेकिन तकरीबन 500 से अधिक ऐसे वाहनों पर आगे पीछे रिफ्लेक्टर लगाने का निश्चय किया है जो अँधेरे के कारण रात्रि में दिखाई नहीं देते है तथा दुर्घटना का कारण बनते है ! यातायात प्रभारी श्री हरिओम जी ने अपने अभिभाषण में बताया कि 25000 से ज्यादा मौते प्रति वर्ष सड़क दुर्घटनाओ में होती है जिनको थोड़ी सी सावधानी से रोका जा सकता है लायंस क्लब्स के द्वारा इस मुहीम को मानव सेवा के लिए एक बेहतरीन तरीका बताते हुए सभी क्लब सदस्यों को बधाई दी तथा उन्होंने कहा कि इस तरह के सामाजिक सरोहकार के कार्यो के लिए 24 घंटे वो तत्पर रहकर लायंस क्लब्स को सहयोग देने को तैयार है ! यातायात प्रभारी श्री हरीराम जी ने लायंस क्लब्स सदस्यों को इस नेक कार्य के लिए बधाई एवं धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोग आमजन को ज्यादा ढंग से समझकर नियमो का पालन करने हेतु जागृत कर सकते है !
कार्यक्रम में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष सत्यविजय , सचिव बिजेन्द्र गोयल, सुरेश जलालपुरिया – राजस्थान अध्यक्ष , ब्रजभूषण गुप्ता , अमरलाल, तथा लायंस क्लब्स से रीजन चेयरपर्सन लायन गिरीश गुप्ता, जोन 3 के जोन चेयरपर्सन लायन दिलीप गोयल, लायंस क्लब अलवर मत्स्य के लायन लोकेश यादव, लायन अनिल बंसल, लायन विनोद अग्रवाल, लायन सत्यनारायण , लायन रामबाबू गुप्ता , लायंस क्लब अलवर के सचिव लायन जी.एल.गुप्ता लायंस क्लब अलवर सिटी के अध्यक्ष लायन डॉ. हरीश गुप्ता, लायन उमाशंकर गुप्ता, लायन सुरेश गुप्ता ने कार्यक्रम बढ़ चढ़कर भाग लिया